
पिरान कलियर मदरसा गुलज़ारे फरीद के अध्यक्ष और बाबा2 गरीब शाह साबरी के जानशीन और ख़लीफ़ा बाबा सयैद इक़बाल हुसैन का देहरादून के एक अस्पताल में निधन
रुड़की ।
पिरान कलियर मदरसा गुलज़ारे फरीद के अध्यक्ष और बाबा2 गरीब शाह साबरी के जानशीन और ख़लीफ़ा बाबा सयैद इक़बाल हुसैन का देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया।
उनके शव को देहरादून से कलियर लाया जा रहा है।
बाबा इक़बाल काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने कुछ समय पूर्व बाबा गरीब शाह के ही दूसरे खलीफा रमज़ान बाबा को अपना उत्तराधिकारी और गद्दीनशीन घोषित कर दिया था।
बाबा को कल मंगलवार को कलियर में बाबा गरीब शाह के निकट ही दफन किया जाएगा।बाबा इक़बाल से खास सम्बंध रखने वाले शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि उनका जनाज़ा आने के बाद ही दाफीने का एलान किया जाएगा।
उनके निधन से उनके हज़ारों शुभचिंतकों में शोक की लहर है ।