
रोल करती एक अभिनेत्री क़ो गिरता देख शूटिंग देख रहे दर्शक दौड़ पड़े उसकी ओर।
फ़िल्म बोल्या काका की शूटिंग का दस वां दिन तो देखने वालों की बढ़ी भीड़ l
उत्तराखंडी गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग मचा रही है धमाल
Video Player
00:00
00:00
शूटिंग की हो रही है चारों ओर चर्चा
सीन की शूटिंग देख आते जाते दर्शक भाव विव्हल हो रोने लगे
रोल करती एक अभिनेत्री क़ो गिरता देख शूटिंग देख रहे दर्शक दौड़ पड़े उसकी ओर।
थोड़ी देर के लिए सेट पर मच गई अफरातफरी
शूटिंग में लिए जा रहे सीनों को सच समझ रहे हैं शूटिंग देखने वाले दर्शक।
कर्ण प्रयाग थराली चमोली
3 अप्रैल 2025
आज गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग का दसवां दिन रहा।
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक शिवनारायण रावत इन दिनों उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ी लोल्टी आदि में उत्तराखंडी गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग कर रहे हैँ।
फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुपरहिट फिल्म कृष में काम कर चुके हेमंत पांडे हैं,जो कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैँ।
फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर का काम देख रहे गोपाल सिंह रावत गबरू ने प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि निर्माता प्रशांत कुमार इस गढ़वाली फिल्म बोल्या काका का प्रोडक्शन जी बी म्यूजिक के बैनर तले कर रहे हैं।
आज अशोक नेगी मातबर रावत उर्मिला आदि कलाकारों के भावपूर्ण दृश्य रहे।