
धूम मचा रही है फ़िल्म बोल्या काका की शूटिंग
धूम मचा रही है फ़िल्म बोल्या काका की शूटिंग
थराली कर्ण प्रयाग
26 मार्च 2025
गढ़वाली फीचर फिल्म बोल्या काका की शूटिंग दूसरे दिन 26 मार्च को भी जारी रही। 25 मार्च 2025 को इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन मा. विधायक भोपाल राम टम्टा ने किया था।
सुपर हिट फ़िल्म कृष में काम करने वाले सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे फ़िल्म बोल्या काका में हीरो की मुख्य भूमिका निभा रहे हैँ।
शूटिंग देखने वालों की लग रही है भारी भीड़।
पहाड़ी क्षेत्र में भारी उत्साह
उत्तराखंड में पलायन एवं नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को फिल्मी पर्दे पर दिखा कर उसका समाधान खोजने की दिशा में निर्देशक शिवनारायण रावत बोल्या काका नाम की फिल्म बना रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडे हैं और उनके सहयोगी के रूप में शिवानी कुकरेती काम कर रहे हैं।
फिल्म के गीत लिखे हैं गढ़वाली गीतकार लकी ने और संगीत दिया है संगीतकार विनोद चौहान ने।
फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर गोपाल सिंह रावत गबरू ने फ़िल्म के बारे में बताया कि फिल्म के निर्माता प्रशांत कुमार हैँ जो जीबी म्यूजिक बैनर तले फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। शूटिंग के समय निर्माता प्रशांत कुमार के माता-पिता प्रेमलता एवं एसपी सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने फिल्म निर्माण का कार्य संचालित किया। फिल्म बोल्या काका की शूटिंग लगभग 15 से 20 दिन तक चलेगी। आज 26 मार्च 2025 को फिल्म की शूटिंग थराली के गुडम क्षेत्र में हुई।
शूटिंग देखने के लिए आसपास के ग्राम तलवाड़ी, मच्छी लाल, ताल से बहुत लोग सड़क पर एकत्रित हो गए और शूटिंग का मजा लिया।
ज्ञात हो यह फिल्म क्षेत्र की समस्याओं पर ही बनाई जा रही है। क्षेत्र के बहुत से माननीय नेता गण इस फिल्म की थीम से बहुत प्रभावित हुए हैं, इसी लिए शूटिंग का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक माननीय भोपाल राम टम्टाने अपनी पूरी टीम के साथ किया था।*