
बुधवार को सुनवाल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हरयाणवी गाने को रिलीज किया गया ।
उत्तराखण्ड मे भी हरयाणवी गानों की गूंज यहाँ प्रकृति का सौंदर्य देख़ बढ़ रही फिल्म बनाने वालों की भीड़ l
बुधवार को सुनवाल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हरयाणवी गाने को रिलीज किया गया ।
गाने की लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि अंकित अग्रवाल मौजूद रहे ,इस दौरान उन्होंने सुनवाल फिल्म्स प्रोडक्शन की टीम को शुभकामनाएं दी व जनता से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा इस गाने को देखे और इसे शेयर करे ,उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब हरियाणा के गानों को उत्तराखंड मे शूट किया जा रहा है जिससे कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को नया आयाम मिलेगा l
उत्तराखंड की खूबसूरती को लेकर कई अन्य फिल्म प्रोडक्शन भी उत्तराखंड की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं, चाहे देहाती कलाकारों, या पाहड़ी कलाकार, या फिर बॉलीवुड के उभरे सितारे भी अपनी फिल्म या एल्बम की कास्टिंग के लिए उत्तराखण्ड की वादियों को दर्शाना जरूर पसंद करते है l हालांकि अब उत्तराखण्ड सरकार भी फ़िल्म बनाने को लेकर पूरा सपोर्ट भी कर रही रहे है l
इस मौके पर प्रोड्यूसर विजय कुमार शर्मा व दीपक पाल,सुहानी ग्रेवाल कौर, अनुराग सुनवाल,अरुण नेगी ,चाहत शर्मा,मिनी शर्मा,मंजू शर्मा ,मोहिनी तिवारी आदि मौजूद रहे